तब्लीगी मरकज के 25 जमातियों को इंदौर में खोजा, 15 दिन के लिए किया क्वारैंटाइन

तब्लीगी मकरज के 25 जमातियों को इंदौर में खोजा गया है। ग्रीन पार्क और रानी पैलेस में मिले इन जमातियों में 5 दंपती असम के और 15 व्यक्ति दिल्ली और अन्य स्थानों के हैं। इन्हें 15 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है।


मध्य प्रदेश के कई शहरों में जमातियों के लोगों के होने की खबर के बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इनकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार रात चंदन नगर क्षेत्र की ग्रीन पार्क और रानी पैलेस की मस्जिदों से 25 महिलाओं और पुरुषों को प्रशासन ने ताराकुंज गार्डन में क्वारैंटाइन के लिए भेज दिया है। इन्हें 15 दिनों के लिए अलग-अलग कमरों में रखा गया है।


जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम को बुधवार रात सूचना मिली थी कि ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित उमर फारूक मस्जिद में असम में रहने वाले तबलीगी जमात के 5 दंपती और रानी पैलेस स्थित मदरसा मस्जीत हनीफिया में दिल्ली से आए 15 जमाती हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे 25 फरवरी से इंदौर में हैं। डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी का चेकअप किया गया। किसी को भी स्वास्थ्य संबधी कोई परेशानी सामने नहीं आई है। एहतियात के तौर पर उन्हें स्कीम नंबर 71 डी सेक्टर में स्थित ताराकुंड गार्डन में रखा गया है।