टाट-पट्‌टी बाखल में डाॅक्टरों पर हमला करने वाले 6 और गिरफ्तार

टाट-पट्‌टी बाखल में संक्रमितों की स्क्रीनिंग करने पहुंची डाॅक्टरों की टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपी को छत्रीपुरा पुलिस ने और गिरफ्तार किया है। इसे मिलाकर कुल 13 आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं। वहीं, अब भी पुलिस कई आरोपियों की तलाश में जुटी है। देर रात पुलिस की एक टीम ने टाट पट्‌टी बाखल में जाकर वीडियो के आधार पर पथराव करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया और उनका इलाके में जुलूस भी निकाला।


 
सीएसपी डी के तिवारी ने बताया कि गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के अलावा 6 और आरोपियों को हमारी टीम ने पकड़ा है। इनमें आरोपी मोहम्मद नावेद (20) पिता मोहम्मद रईस, मोहम्मद साजिद (32)पिता आबिद, मोहम्मद युसूफ (35) पिता अब्दुल करीम,मो. सावेज (23) पिता राईस, मो. अनास (21) पिता मो. शाकिर और नफीस (29) पिता अब्दुल रजाक सभी निवासी टाट पट्‌टी बाखल को गिरफ्तार किया है।