5 दिन में पहली बार फायदे में रहा बाजार; सेंसेक्स 1627 अंक ऊपर और निफ्टी 482 पॉइंट ऊपर चढ़कर हुए बंद

 शेयर बाजार में शुक्रवार को भी काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हफ्ते में पहली बार बाजार फायदे के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 1627.73 अंक की बढ़त के साथ 29,915.96 अंकों पर और निफ्टी 482.00 पॉइंट बढ़कर 8,749.70 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2130 अंक की तेजी के साथ 30,418.20 तक पहुंचा था। निफ्टी भी 619 पॉइंट बढ़कर 8,883 तक पहुंचा था।


बाजार में तेजी की 4 वजह 
1. पिछले चार दिनों की गिरावट के बाद निवेशक निचले स्तरों से खरीद की।
2. दुनिया के प्रमुख देश कोरोनावायरस से प्रभावित कारोबारों को राहत देने के लिए और ज्यादा राहत के उपायों पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका में एक ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा के पैकेज पर चर्चा की जा रही है।
3. अमेरिका समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी आई है। इससे भी भारतीय बाजार में सेंटीमेंट सुधरे।
4. कच्चे तेल की कीमतों में दो दिन से तेजी देखी जा रही है। इससे उम्मीद बढ़ी है कि एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।